पहलगाम नरसंहार के खिलाफ धनोटू में आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों द्वारा की गई निर्दोष एवं निहत्थे नागरिकों की हत्या के खिलाफ धनोटू में नाचन क्षेत्र के एक बड़े भाग के गुस्साए लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। इस मौके पर लोगों ने आतंक के विरुद्ध पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदु एकता जिंदाबाद, हत्यारी एकता नष्ट हो आदि नारे लगाते हुए रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में समाजसेवी कृष्ण चंद्र महादेविया ने कहा कि पहलगांव में हुई आतंकी घटना जो कायर सशस्त्र आततायियों द्वारा किया गया जघन्य कांड ही नहीं बल्कि क्रूर कृत्य है जिसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए जम्मू कश्मीर की राज्य सरकार को दोषी ठहराने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी जो अपनी सीआईडी एवं सुरक्षा को चाक चौबंद करने में विफल रही। युवा वक्ता मनोज ने कहा कि पहलगांव में मरने वाले हिंदू थे जिनका आततायियों ने धर्म पूछ कर गोलियों से भून डाला। हमें देशविरोधी मानसिकता से बचना होगा और ऐसे तत्वों का सदा रथ प्रतिकार करना चाहिए। केंद्र सरकार को भी चाहिए कि विशेष समुदाय को ही अपना निशाना बनाने वालों तथा उनके आकाओं का खात्मा समय रहते करे।शशी डोगरा, रामचंद्र, संजय, राजेश, मन्नू आदि ने भी लगातार घटित हो रही आतंकी घटनाओं को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही।