बारिश से गड्ढों में पड़ी सड़कों का हुआ सत्यानाश
क्षेत्र भर में रुक- रुक कर हो रही व्यापक वर्षा से गढ्ढों में पड़ी सड़कों की बची खुची कसर का सत्यानाश हो रहा है। उपमंडल सुंदरनगर के यहां एक बड़े भाग में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती बदहाल सड़कें जो वर्षों से गढ्ढों में पड़ी हैं समय रहते उनकी मरम्मत न होने से शेष बची कसर मटियामेट होती जा रही है वहीं नालियों का भी एक बड़ा भाग दबी खपी हालत में होने से आसपास के गंदे कीचड़ -पानी की निकासी गड्ढे नुमा सड़कों पर हो रही है जिससे प्रदूषण फैल रहा है क्योंकि तालाब बनी सड़कों पर चलती गाड़ियों से गंदा पानी आदि उछलकर राहगीरों के कपड़े खराब कर रहा है और इन दिक्कतों का सामना करने का सिलसिला लंबा हो चला है। बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार सड़कों एवं पुल सुविधा को लेकर बड़ी -बड़ी बातें करते नहीं थकती और सरकार का यह भी कहना रहा है कि सुरक्षित यातायात के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे वहीं सड़कों पर चमकदार पेंट भी जगह -जगह लगाया जाएगा किंतु चमकदार पेंट लगाना तो दूर की बात गढ्ढों में पड़ी सड़कें सुधर जाएं वो बड़ी है। लोगों ने संबंधित विभाग तथा प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से पुरजोर मांग की है कि शीघ्र ही बदहाली का शिकार हुई सड़कों को बड़े पैमाने पर सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाएं।