धनोटू में वर्षा शालिका न होने से खुले में बस का इंतजार करते लोग
नाचन विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े भाग में वो भले ही फोरलेन का इलाका हो या फिर राष्ट्रीय उच्च मार्ग नं 21 धनोटू इत्यादि का क्षेत्र हो वर्षा शालिका न होने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।धनोटू जैसे विशाल जंक्शन प्वाइंट के आर- पार एक भी वर्षाशालिका न होने से कई क्षेत्रों के लिए बस पकड़ने वाले राहगीरों को खुले में ही मजबूर होकर बस का इंतजार करना पड़ता है जबकि चिलचिलाती धूप और बर्षा की हालत में उन्हें दूर की दुकानों आदि में सामान के साथ धक्के खाने पड़ते हैं । धनोटू में वर्षा शालिका को लेकर कई बार मांग उठाई जा चुकी है मगर अभी तक इस दिशा में किसी किस्म की कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा सकी है। लोगों ने संबंधित विभाग व उपायुक्त मंडी से पुरजोर मांग की है कि शीघ्र ही धनोटू में वर्षा शालिका बनाई जाए।