मंडी से पंडोह फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाए एनएचएआई : उपायुक्त
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडी से पंडोह तक फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएचएआई, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा निर्माण कार्य में संलग्न कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में विशेष रूप से एनएचएआई द्वारा निर्माण के दौरान किए जा रहे कटिंग कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एजेंसी इस कार्य को आगामी 31 मई तक पूरा करना सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की कटिंग कार्य के दौरान फोरलेन को आंशिक रूप से बंद करने से आम जनता व पर्यटकों को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने एनएचएआई को सख्त निर्देश दिए की इस बारे में बाहर से आने वाले यात्रियों तथा पर्यटकों को उचित स्थानों पर सूचना पट्ट (साइन बोर्ड) लगाकर समुचित जानकारी दें। उन्होंने एनएचएआई को यह भी निर्देश दिए कि फोरलेन पर शेष निर्माण कार्य, विशेषकर कारपेटिंग का कार्य भी तीव्र गति से पूरा किया जाए।उपायुक्त ने एनएचएआई के कटिंग संबंधी धीमे कार्य और केवल 30 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया कि संबंधित एजेंसी तय समयसीमा में कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एडीएम डॉ मदन कुमार, एसडीएम सदर रूपिन्दर कौर उपस्थित रहे।