नेरचौक प्रेस क्लब ने मनाया विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस, अधिशासी अभियंता संदीप चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में की शिरकत
नेरचौक प्रेस क्लब द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस बग्गी विश्राम गृह में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के प्रधान हरीश कुमार ने की जबकि जल शक्ति विभाग के बग्गी डिविजन के अधिशासी अभियंता इंजीनियर संदीप चौधरी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जिसमें नेरचौक प्रेस क्लब के सदस्य गोविंद ठाकुर, सुभाष आहलूवालिया, परमिंदर कटोच, जिंदर कुमार, विनोद जसवाल, मनप्रीत सिंह, कमल शर्मा, यादविंदर कुमार व शिवानी ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता इं. संदीप चौधरी को शाल टोपी व पुष्प गुछ भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान हरीश कुमार ने विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर वर्ष 3 मई को मनाए जाने वाले इस दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकि पत्रकारिता की आज़ादी और निष्पक्ष मीडिया की अहमियत को समझा जा सके । यह दिन हमें याद दिलाता है कि एक स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र की रीढ़ है और पत्रकारों की सुरक्षा, सत्य और पारदर्शिता के लिए खड़े होना बेहद जरूरी है यह दिन हमें याद दिलाता है कि समाज में सही जानकारी देना कितना जरूरी है। पत्रकार व मीडिया वह सेतु हैं जो जनता को सच से जोड़ते हैं ।यह दिन उन सभी पत्रकारों को सम्मान देने का अवसर है जो ईमानदारी और निडरता से सच्चाई सामने लाने का काम करते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी मुश्किलों का सामना क्यों न करना पड़े इसके साथ अन्य पत्रकार सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में अधिशासी अभियंता ई. संदीप चौधरी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और पत्रकारों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रेस की आजादी कोई विकल्प नहीं बल्कि जरूरत है इसे हम सबको बचाकर रखना है जो कलम अन्याय से लड़े वह सबसे बड़ी ताकत होती है इसलिए पत्रकारिता को वह सलूट करते हैं।