हिमाचल पेंशनर्स फैडरेशन खंड सरकाघाट की मासिक बैठक संपन्न
हिमाचल पेंशनर्स फैडरेशन खंड सरकाघाट की मासिक बैठक गोपालपुर खंड के महासचिव जगदीश नरयाल द्वारा संचालित मंच तथा खंड अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में निजी होटल रीजेंसी में आयोजित की गईं। बैठक में पेंशनर्स की समस्यायों को सुना गया तथा उन्हें चरणबद्ध तरीके से सरकार को भेजने का खाका तैयार किया। सभी पेंशनर्स ने प्रदेशाध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा के माध्यम से पहलगाम में आतंकी हमले पर चिंता जताई तथा केंद्र सरकार से इस हमले का मुंह तोड़ ज़बाब देने का आग्रह किया। सभी पेंशनर्स ने प्रदेशाध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा के माध्यम से सरकार से फिर से निवेदन किया कि वो जल्द ही पेंशनर्स कल्याण बोर्ड व जेसीसी का गठन करे तथा समय समय पर पेंशनर्स की समस्याओं, मांगों और सुझावों के लिए उनसे आमने सामने बात करें। फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुलेरिया ने अपने गंतव्य में सरकार पर आरोप लगाया कि वो वित्तीय अनुशासन को बरकरार रखने के लिए रणनीति बनाए तथा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किश्त जो वर्ष 2023 से लंबित पड़ी है का भुगतान 4 प्रतिशत के हिसाब से तुरंत जारी करे, जबकि 3 प्रतिशत की किश्त पेंशनर्स को मान्य नहीं है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुलेरिया, जयदेव शर्मा, भगीरथ शर्मा, हरबंस लाल, अश्वनी शर्मा, एनसी भारद्वाज व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।