सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) प्राथमिकता पर करे सड़क सुधार का कार्य - एसडीएम
एसडीएम धर्मपुर स्वाति डोगरा ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग-70 के निर्माण कार्य के दृष्टिगत उत्पन्न जन समस्याओं के निवारण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ), परियोजना कार्यान्वयन ईकाई हमीरपुर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कम्पनी के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निवारण के निर्देश दिए। उन्होंने उपमण्डल धर्मपुर के प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के रास्तों का निर्माण, भूमि कटाव से खतरे में आए लोगों के घरों के आगे डंगा लगाने, दिन में कम से कम तीन-चार बार पानी का छिड़काव व रखरखाव के काम को समयबद्ध व प्राथमिकता के आधार पर करने के भी निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने कहा कि सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे कर लिए जाएगें तथा आदेशों का पालन किया जाएगा। बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के अधिकारियों सहित परियोजना कार्यान्वयन से जुड़ी कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।