टूटा पड़ा है जवाहर पार्क का गेट Jawahar Park gate is broken
सुंदरनगर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आता जवाहर पार्क (मिलट्री ग्राउंड) के दो पिछले लोहे के गेट का एक हिस्सा टूटा पड़ा है। शहर की घनी आबादी के बीच सामाजिक सांस्कृतिक, धार्मिक इत्यादि कार्यक्रमों से जुड़ा ऐतिहासिक जवाहर पार्क जो मिलट्री ग्राउंड के नाम से भी मशहूर है का पिछला छोटे लोहे के गेट का एक बड़ा हिस्सा टूटी हालत में है जिसे लंबे समय से सुधारा नहीं जा रहा है।बता दें कि जवाहर पार्क में गाड़ियों आदि की एंट्री पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद भी संबंधित विभाग इस बिगड़ी की ओर से आंखें मूंदे हुए है और सरकारी संपत्ति का बहुत अधिक ख्याल नहीं किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में वाहनों की फालतू की एंट्री होना स्वाभाविक सी बात है जिससे सैर आदि करने वाले लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है क्योंकि लगातार गाड़ियों के आने जाने से प्रदूषित हालत में खलल पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने संबंधित विभाग व प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि शीघ्र ही जवाहर पार्क में मुकम्मल तरीके का सुधार करते हुए इस खलल से मुक्ति दिलाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।