आईआईटी मंडी ने पूरे किए उत्कृष्टता के 15 वर्ष, भव्य उत्सव की तैयारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी होंगी शामिल
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी अपने शैक्षणिक, अनुसंधान और नवाचार में 15 वर्षों की उत्कृष्ट यात्रा को भव्य आयोजन के साथ मनाएगा। संस्थान के इस भव्य आयोजन की थीम "उपलब्धियों के पंद्रह वर्ष -सीएफए-2025" रखी गई है। यह आयोजन आईआईटी मंडी के सुरम्य परिसर में 7 और 8 मई को आयोजित किया जाएगा। भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस ऐतिहासिक अवसर की गरिमा बढ़ाएंगी, जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। सीएफए -2025 के अंतर्गत आईआईटी मंडी एक बहुविषयक अनुसंधान सम्मेलन का भी आयोजन कर रहा है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स, सेमीकंडक्टर्स, क्वांटम टेक्नोलॉजी, उन्नत सामग्री और उद्यमिता जैसे उभरते हुए तकनीकी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस सम्मेलन में विश्व भर के विचारशील नेताओं और शोधकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
बॉक्स
विश्वभर से वक्ता लेंगे भाग
कार्यक्रम में कई लोकप्रिय वक्ता शामिल होंगे जिनमें शामिल हैं- प्रोफेसर रिचर्ड सीगल रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट यूएसए, प्रोफेसर ओसामा खातिब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर रॉबर्ट विले टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख जर्मनी, डॉ. रणधीर ठाकुर सीईओ और एमडी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, डॉ. जेम्स मैकलॉघलिन अल्स्टर यूनिवर्सिटी यूके, प्रोफेसर गणपति रामनाथ आरपीआई यूएसए, प्रोफेसर अनिर्बान बंद्योपाध्याय एनआईएमएस जापान, प्रोफेसर फैबियन ब्रेटेनेकर फ्रांस सीएनआरएस, डॉ. बिक्रमजीत बसु सीजीसीआरआई, डॉ. शांतनु चौधरी आईआईटी दिल्ली और डॉ. उमेश वाघमारे जेएनसीएएसआर आदि समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे। इस उत्सव में मुख्य सत्र, पैनल चर्चाएं, तकनीकी प्रदर्शन, पोस्टर प्रस्तुतियां और विज्ञान, इंजीनियरिंग और नवाचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार वितरण समारोह भी शामिल होंगे।