हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर की टीम ने ड्रीम्स पॉलिटेक्निक में 155 विद्यार्थियों के जांचे दांत
हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर ने गुरुवार को क्षेत्र के ड्रीम्स पॉलिटेक्निक कॉलेज खिलड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने मौखिक स्वास्थ्य को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं दांतों की जांच कर उनका इलाज भी किया। शिविर में 155 विद्यार्थियों के दांतों को चेक कर 26 मरीजों का इलाज आयोजन स्थल पर मौजूद डेंटल वैन में किया गया। इस दौरान लोगों को मौखिक स्वास्थ्य बनाए रखने के तरीके एवं फायदे बताए गए।चिकित्सकों ने कॉलेज के समस्त छात्रों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया एवं तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया। इसके साथ-साथ उन्हें इम्प्लांट लगाने की महत्वपूर्णता बताई गई तथा डेंटल मिथक व्याख्यान के माध्यम से सांझा किया। शिविर के समापन अवसर पर छात्रों से एक क्विज के माध्यम से कई ओरल हेल्थ से संबंधित सवाल पूछ कर सही उत्तर देने वाले छात्रों को उपहार दिए गए। शिविर हिमाचल डेंटल कॉलेज के निदेशक डॉ. विकास जिंदल, डॉ. अनिल सिंगला व प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह के दिशानिर्देश में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के दंत चिकित्सकों की टीम डॉ. साहिल ठाकर, डॉ. अंकिता, डॉ. अनिकेत गर्ग, डॉ. आभा, डॉ. अकांक्षा, डॉ. आंचल, डॉ. श्रेया, द्रौपदी द्वारा आयोजित किया गया। ड्रीम्स पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर से डायरेक्टर नरेश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी पूजा चंदेल व प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कॉलेज डॉ. दिनेश शर्मा का अहम योगदान रहा।