कोयला मंदिर राजगढ़ में किया हवन यज्ञ
श्री कोयला देवी मूल मंदिर राजगढ़ वैशाखी संक्रांति पर भीम चंद सरोच प्रधान धर्म संघ भूतनाथ मंदिर मंडी एवं मुख्य सलाहकार श्री कोयला देवी मंदिर कमेटी ने धर्मपत्नी उमा सरोच सहित विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। इसमें धर्म संघ, कोयला देवी मंदिर कमेटी और माता के भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान माता के भजनों द्वारा गुणगान किया गया। इस धार्मिक कार्य में धर्म संघ भूतनाथ मंदिर मंडी के मुरारी लाल शर्मा, रजनी शर्मा, प्रकाश कश्यप, गीतांजलि शर्मा, खेम राज गुप्ता और मंदिर कमेटी के महेंद्र पाल कपूर, सीता राम गुप्ता, ललित पाठक आदि ने भाग लिया। भीम चंद सरोच ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम सभी मंदिरों में होता रहना चाहिए।