मंदिर के भंडार गृह में छिपाकर रखी थी चरस
पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस की डिटेक्शन सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर देवता मंदिर बहराल से 176 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी ने इस मादक पदार्थ को मंदिर के भंडार गृह में छिपा रखा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदिर परिसर में एक व्यक्ति द्वारा नशे का सामान छिपाया गया है। सूचना मिलते ही डिटेक्शन सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भंडार गृह के भीतर एक कैरी बैग बरामद हुआ, जिसमें से 176 ग्राम चरस मिली। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। मंदिर जैसे धार्मिक स्थान पर मादक पदार्थ छिपाने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।