वन अधिकार समितियों को किया जाएगा जागरूक
एसडीएम सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सब-डिवीजन लेवल कमेटी (एसडीएलसी) फॉरेस्ट राइट कमेटी (एफआरसी) की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त 12 आवेदनों की समीक्षा की गई और उनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए गए। एसडीएम सुरजीत ठाकुर ने बताया कि शनिवार से पंचायत स्तर की एफआरसी समितियों की बैठकें पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएंगी। जिनका उद्देश्य संबंधित समितियों को जागरूक करना और प्रक्रिया की जानकारी देना है। पहले चरण में शनिवार को ग्राम पंचायत गवाली और उरला में बैठकें आयोजित होंगी। इन बैठकों में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ वन अधिकार समिति (एफआरसी) के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित पक्षों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। पंचायत प्रतिनिधियों और समिति सदस्यों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा, ताकि पात्र लोगों को उनके अधिकारों का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. भावना वर्मा, पंचायत समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम रत्न, मंजू ठाकुर द्रंग सहित अन्य परिक्षेत्र के अधिकारी मौजूद रहे।