दो लोगों पर मारपीट करने और धमकाने पर प्राथमिकी दर्ज
थाना बीएसएल कालोनी में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार दयाल सिंह पुत्र परस राम निवासी लोअर बैहली तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि वह शाम को अपने घर के आंगन में गैस चूल्हा उठा कर स्टोर रूम में रखने जा रहा था तो दो व्यक्ति वहां पर आए और उसे खींच लिया और लात-घूसों से पीटा और नीचे फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी।