एकता शर्मा बनी डाइट प्रवक्ता संघ की अध्यक्षा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में डॉ आई डी राही जिला महासचिव एवं इकाई प्रधान डॉ मुनेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की अध्यक्षता में प्रवक्ताओं की बैठक हुई।
वर्ष 2025-28 के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन इकाई के लिए श्रीमती एकता शर्मा को सर्वसम्मती से प्रधान एवं राजकुमार शर्मा को महासचिव मनोनीत किया गया। उन्होंने सभी प्रवक्ता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रवक्ताओं के हितों के लिए निरंतर प्रयास करने एवं संगठन को मजबूत करने के लिए जिला एवं राज्य कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने का आश्वासन दिया। हिमांशु भारद्वाज, डॉ आई डी राही, फ़तेह सिंह पुंडीर, यश पाल शर्मा, डॉ शैली गोपाल, श्रीमती काव्या सिन्हा, लेखक राज ठाकुर को जिला के प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया जो 04 मई 2025 को संगड़ाह में होने वाले जिले के चुनाव में हिस्सा लेंगे।