धर्मपुर के सैनिक की दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत, सोमवार को ही छुट्टी काट कर गया था ड्यूटी
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लौगनीं के हुकक्ल गांव निवासी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात सैनिक 34 वर्षीय बंटी कुमार पुत्र पवन कुमार शुक्रवार सुबह दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत हो गई उनको हार्ट अटैक पड़ते ही उनको अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उन्हें डॉक्टरों द्वारा धमनियां अवरुद्ध होने के कारण स्टंट डाले गए उसके बाद 2 घंटे बाद फिर उन्हें अटैक पड़ा और उनकी मौत हो गई उनकी मौत की खबर मिलते है पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी बंटी कुमार सोमवार को ही घर से छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी के लिए घर से दिल्ली गए थे लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था बंटी कुमार अपने पीछे एक बेटा बेटी पत्नी व मां बाप को छोड़ गया है बंटी कुमार के पिता पवन कुमार भी वर्तमान समय में असम राइफल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनकी अचानक मृत्यु पर पूर्व मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह विधायक चंद्रशेखर भाजपा नेता रजत ठाकुर बंदना गुलेरिया पंचायत के पूर्व प्रधान देशराज पालसरा उप प्रधान पृथ्वी सिंह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संपत परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है।