धनोटू नेशनल हाइवे के किनारे कई तरह के सामान एवं कचरे से अवरुद्ध
नाचन विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े भाग में सड़क के किनारों पर तरह-तरह का सामान अड़ा पड़ा है, वहीं नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा कुछ इसी तर्ज पर अवरुद्ध पड़ा है, जिससे वाहन चालकों सहित पदयात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही समस्या से दो-चार हो रहा है धनोटू नेशनल हाइवे जहां हाईवे के दोनों किनारों पर आड़े तिरछे वाहन बड़ी दिक्कत पैदा कर रहे हैं, वहीं कबाड़ दो पहिया और चार पहिया वाहन गल-सड़ रहे हैं। यही नहीं धनोटू पुल तक बास मारते कूड़े-कचरे के ढेरों पर टूटी-फूटी पाइपों समेत बड़े-बड़े पत्थर रख दिए गए हैं तथा शेष बची कसर घुमंतू परिवार पूरी कर दे रहे हैं इससे एक बड़े प्रदूषण से वातावरण में जहर घुल रहा है, वहीं पर कई क्षेत्रों में जुड़े बाहर से आने जाने वाले लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग पिछले कई वर्षों से इन सबकी अनदेखी कर रहा है, क्योंकि त्रुटिपूर्ण हद देख नेशनल हाईवे विंग अभी तक कुछ करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठा है। अवरुद्ध पड़े धनोटू नैशनल हाइवे के किनारों के एक बड़े भाग को आसानी से बदहाली में देखा जा सकता है। लोगों ने संबंधित विभाग व उपायुक्त मंडी से पुरजोर मांग की है कि हाइवे के किनारों को अवरुद्ध करने वालों के साथ सख्ती से पेश आते हुए यहां स्वच्छता का वातावरण बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।