डीएवी मंडी ने महात्मा हंसराज पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य केएस गुलेरिया का किया भव्य स्वागत
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी ने अपने सम्मानित प्राचार्य के.एस. गुलेरिया को डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति द्वारा प्रदान किए गए महात्मा हंसराज पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर गौरव और प्रसन्नता से गूंज उठा। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार गुलेरिया के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, दूरदर्शी नेतृत्व और अनुकरणीय समर्पण का सशक्त प्रमाण है। उनके सम्मान में आयोजित इस समारोह में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य और छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों ने भावपूर्ण भाषणों, करतल ध्वनि और उत्साहपूर्ण अभिव्यक्तियों से अपने प्रिय प्राचार्य को बधाई दी। गुलेरिया ने मंच से बोलते हुए इस सम्मान को अपने दिवंगत माता-पिता, सहयोगी परिवार, समर्पित शिक्षकों, उत्साही विद्यार्थियों और सदैव सहयोगी अभिभावक वर्ग को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि व्यक्तिगत नहीं, बल्कि डी.ए.वी सी.पी.एस. मंडी की सामूहिक भावना और टीम वर्क का परिणाम है। उन्होंने यह भी दोहराया कि विद्यालय न केवल ज्ञान का मंदिर है, बल्कि मूल्यों और उद्देश्य के साथ युवा पीढ़ी को गढ़ने का केंद्र भी है। यह अवसर पूरे डीएवी परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और सभी के मन में यह भावना गहराई कि सच्चा नेतृत्व प्रशंसा नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में लाए सकारात्मक परिवर्तन से परिभाषित होता है।