डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जोगिंदर नगर में श्रद्धा, सम्मान और सांस्कृतिक उल्लास का संगम
संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती जोगिंदर नगर में हर्षोल्लास और गरिमामयी माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर उपमंडल स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।