चैलचौक में चिट्टा तस्कर की शिकायत करना पड़ा महंगा, घर में घुसकर की मारपीट, गोहर पुलिस ने किया मामला दर्ज
गोहर उपमंडल के चैलचौक पंचायत में एक युवक की इसलिए घर में घुसकर पिटाई कर दी कि उसने पुलिस को शिकायत दी थी कि उक्त व्यक्ति चिट्टा बेचने का कार्य करता है। मामला चैलचौक पंचायत का है जहां कुलदीप नाम के युवक की अज्जू उर्फ रमेश कुमार ने उसके घर में घुसकर पिटाई कर दी। कुलदीप की मां और पड़ोसियों ने मुश्किल से उसे अज्जू के चुंगल से बचाया। पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप ने बताया कि अज्जू सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसके घर में आया और उसे कमरे से पीटते हुए बाहर ले गया। अज्जू उसे बार-बार कह रहा था कि उसने पुलिस में शिकायत की है कि वह चिट्टे का कारोबार करता है और पुलिस ने उसे यह सूचना दी है। अज्जू ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं कुलदीप की मां ने कहा कि उसके पुत्र को अज्जू ने कमरे में घुसकर उसकी पिटाई की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी है। यदि उसके पुत्र को कुछ होता है तो इसके लिए अज्जू उर्फ रमेश कुमार जिम्मेवार होगा। उसने यह भी मांग की है कि जैसा कि अज्जू ने बताया कि पुलिस वालों ने उसे कुलदीप द्वारा शिकायत करने की बात की है तो इसकी भी जांच की जाए कि वह पुलिस वाला कौन है। भग्यार व काफलू गांव के लोगों के साथ गोहर पुलिस थाना पहुंचे चैलचौक पंचायत के पूर्व उपप्रधान रतन लाल ने बताया कि आज के दौर में चिट्टा हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है और इसके तस्कर खूब चांदी कूट रहे हैं। यदि कोई इनकी शिकायत पुलिस में करे और पुलिस की ओर से यह सूचना तस्करों को दी जाए तो यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। ऐसे कर्मियों का पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हम सभी नशे को रोकने के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं और गोहर उपमंडल की सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि वे नशे के बढ़ते प्रचलन से अपनी भावी पीढ़ी को बचाने हेतु आगे आंए। सभी गांववासियों ने भी एकजुटता से नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गोहर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि शिकायत आई है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखने का प्रावधान है, यदि इसका उल्लंघन कोई करता है, तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।