भीऊली कुश्ती मेले में बच्चों की क्वीज प्रतियोगिता
भीऊली में आयोजित हो रहे दो दिवसीय कुश्ती मेला के पहले दिन सात स्कूलों के विद्यार्थियो ने क्विज/प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें मंडी शहर के दिव्या ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बाल विजय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू पैराडाइस पब्लिक स्कूल गुटकर, डीएवी पब्लिक स्कूल नेर चौक से प्रतियोगिता में तीन तीन विद्यार्थी शामिल रहे। क्विज में चार राऊंड/विषय शामिल किए गए थे। मेयर विरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में कवयित्री व प्रवक्ता निशा ठाकुर की सुंदर एंकरिंग के अधीन प्रतियोगिता में धार्मिक ज्ञान, हिमाचल का सामान्य ज्ञान, भारत का सामान्य ज्ञान, और खेलों पर सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न पूछे गए। इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर दिव्या ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल और डीएवी स्कूल नेर चौक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।