शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दशहरा में प्रधानाचार्य हुकुमचंद की अगुवाई में यहां के भूतपूर्व छात्र विनय शर्मा पुत्र घनश्याम गांव व डाकघर दसेहड़ा ने अपने छात्र काल में रहे गुरुजनों के सम्मान में मेरा शिक्षक मेरा आदर्श थीम पर एक समारोह का आयोजन किया गया। विनय कुमार शर्मा ने दसेहड़ा और गुरकोठा स्कूल से शिक्षा ग्रहण ही है। तत्पश्चात एमएलएसएम कॉलेज से स्नातक व मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में पटियाला यूनिवर्सिटी से पास की। वर्तमान में विनय कुमार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी हैदराबाद में कार्यरत हैं। शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अध्यापक टेकचंद ठाकुर, राकेश धीमान, जयराम ठाकुर, पुष्पराज ठाकुर, दुर्गा दास ठाकुर, गुरु चंद लाल, अमर सिंह, बंशीधर, बालक राम व तुलसीराम ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी शिक्षकों ने बच्चों और विनय कुमार को जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और जीवन जीने की कला सिखाई। प्रधानाचार्य हुकुमचंद ने कहा कि ऐसा शिक्षक सम्मान समारोह हमने कभी नहीं देखा था। विनय शर्मा द्वारा की गई इस पहल का दसेहड़ा स्कूल और शिक्षा विभाग आभार प्रकट करता है।