बलद्वाड़ा पुलिस ने दो मामलों में पकड़ी 95 हजार मिलीलीटर अवैध शराब मामला दर्ज
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत नरोला के अंतर्गत बारीं गांव में दो जगह एक किराने की दुकान और चिकन शॉप से 95250 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हटली को गुप्त सूचना मिली की बारीं गाँव में दो दुकानदार जो आपस में सगे भाई हैं व अपनी-अपनी दूकान में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कारोवार कर रहें है। उन्होंने अपनी दूकान और पोल्ट्री फार्म में अवैध शराब छुपा कर रखी हुई है। थाना प्रभारी हटली वृज लाल शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यशवंत सिंह पुत्र समुंदा गांव व डाकघर बारीं तहसील बल्द्वाड़ा की किराने की दुकान और कुलवंत सिंह पुत्र समुंदा गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाड़ा की चिकन शॉप और पोल्ट्री फार्म में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यशवंत सिंह की किरणे की दूकान से 10 पेटी (90000 मिलीलीटर) मार्का संतरा ब्रांड और कुलवंत सिंह की चिकन शॉप और पोल्ट्री फार्म से 7 बोतल (5250 मिलीलीटर) मार्का संतरा ब्रांड अवैध शराब की बरामद की।पुलिस थाना हटली में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले की पुष्टि डी.एस.पी. सरकाघाट संजीव गौतम ने की है।