अवैध शराब के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर की एक और बड़ी सफलता, बोलेरो जीप से अवैध शराब की 55 पेटियां बरामद
पुलिस थाना सुंदरनगर के एक बार फिर अवैध शराब के बड़े जखीरे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने पुंघ में छापामारी के दौरान बोलरो जीप से अवैध शराब की कुल 55 पेटियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। इसके साथ अवैध शराब के धंधे में उपयोग में लाई गई जीप को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम क्षेत्र में गश्त के दौरान पुंघ फोरलेन पर स्थित राजहंस प्लाजा के पास आंगन में खड़ी हुई बोलेरो जीप नंबर एचपी-34-डी-8659 में अवैध शराब मौजूद होना प्रतीत हुआ। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर जीप में चालक नहीं था और जीप भी लॉक की हुई थी। इसके उपरांत पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस ने गाड़ी में मौजूद अवैध शराब की गिनती की गई। इस दौरान बोलेरो जीप में ब्लेंडर प्राइड 3 पेटी, ऑल सीजन 2 पेटी, रॉयल स्टैग 9 पेटी, टूबर्ग स्ट्रांग बीयर 30 पेटी, बडवाइजर मैगनम बीयर बोतल की 10 पेटी और बडवाइजर मैगनम बियर कैन की एक पेटी कुल 55 पेटियां अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की बरामद हुई है। पुलिस ने जीप चालक नीरज (23) पुत्र अमर सिंह गांव और डाकघर सेरू तहसील जोगिंदरनगर जिला मंडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। जानकारी देते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। इसके अंतर्गत पुलिस थाना सुंदरनगर टीम ने कुल 55 पेटियां अवैध रूप से ले जाई जा रही अवैध शराब की बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। बरामद अवैध शराब और जीप को भी कब्जे में लिया गया है।