जिला की सभी संस्थाएं 31 मार्च तक दर्पण पोर्टल में पंजीकरण करना सुनिश्चित करें
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मंडी दिप्ती वैद्य ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा सभी एनजीओ, सीएसओ तथा स्वैच्छिक संस्थाओं, जो कि सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत हैं, उन्हें ऑनलाइन दर्पण पोर्टल के साथ पंजीकृत होना आवश्यक किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में मिलने वाली सरकारी वित्तीय सहायता सभी एनजीओ, युवा व महिला मंडलों, खेल संघों तथा संस्थाओं के दर्पण पोर्टल में पंजीकरण पर निर्भर करेगी। उन्होंने जिला मंडी की सभी ऐसी संस्थाओं के पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि वह अपनी-अपनी संस्थाओं को दर्पण पोर्टल के साथ 31 मार्च, 2025 तक पंजीकृत करवाए तथा पंजीकरण करवाकर यूआईडी की सूचना उनके कार्यालय को प्रेषित करें। अधिक जानकारी के लिए जिला युवा एवं खेल अधिकारी, मंडी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।