मच्छयाल मेले के दूसरे दिन की धूम, खेलकूद और संस्कृति का शानदार संगम
जोगिंद्रनगर की मसोली पंचायत में आयोजित मच्छयाल मेले के दूसरे दिन का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तहसीलदार जोगिंद्रनगर डॉ. मुकुल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेले के दूसरे दिन महिला मंडलों के बीच रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर, घड़ा तोड़, समूह गान, नाटी तथा बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। लड़कियों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गर्ल्स स्कूल जोगिंद्रनगर ने कॉलेज की टीम को हराकर जीत दर्ज की, जबकि पुरुष वर्ग में खुद्दर और भराडू स्कूल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भराडू विजेता रहा। घड़ा तोड़ प्रतियोगिता में शक्ति महिला मंडल कोंसल विजेता रहा, जबकि म्यूजिकल चेयर में भजकेड़ा ने पहला और कोंसल महिला मंडल ने दूसरा स्थान हासिल किया। रस्साकस्सी मुकाबलों में जिमजिमा टीम को बाई दी गई जबकि शक्तवीर नागदैड़ा ने तुलसी बल्ह को, ऑर्डर ने सरस्वती को और लक्ष्मी ने अम्बे महिला मंडल को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। कुश्ती के रोमांचक मुकाबले भी करवाए गए जिनके फाइनल मैच अब मेले के अंतिम दिन होंगे। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सात बजे से दस बजे तक किया जाएगा, जिसमें थाना प्रभारी सकीनी कपूर मुख्य अतिथि होंगी। इस मौके पर कानूनगो कार्यालय के राजकुमार ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के उपाध्यक्ष गुरु शरण परमार, मसोली पंचायत के उपप्रधान मनीष चौधरी, चल्हारग के पूर्व उपप्रधान होशियार ठाकुर, राहुल लखनपाल, अजय चौधरी, चंदर पाल, संजू गुलेरिया, धर्मवीर चौधरी, अश्विनी शर्मा, मेघ सिंह, सुरेश शर्मा, अजय कुमार, रविंद्र कुमार, विजय कुमार, विक्की राव, सरोज कुमारी और शक्ति बाला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।