पिपली पंचायत में जनहित को रोशन करतीं 8 नई सोलर लाइट्स, ग्रामीणों में खुशी की लहर
जोगिंद्रनगर की उपतहसील मकरीडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपली के सात अलग-अलग गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर हाल ही में 8 नई सोलर लाइट्स स्थापित की गई हैं। यह कार्य द्रुब्बल/पिपली वार्ड की पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी के प्रयासों से बी.डी.सी. निधि के माध्यम से संपन्न हुआ है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष और संतोष का वातावरण है। पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी ने बताया कि उपरली लडवाण, घनैतर, पोहल, बागला, कनेहड़, फोगला और रोपा गांवों में यह लाइट्स जनहित की पुरानी मांग पर लगवाई गई हैं। इन स्थानों पर वर्षों से रोशनी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को असुविधा होती थी। सोलर लाइट्स लगने से अब इन क्षेत्रों में रात्रि के समय भी सुरक्षित आवागमन संभव हो सकेगा। यह पहला मौका नहीं है जब बी.डी.सी. निधि का उपयोग पंचायत में रोशनी की व्यवस्था को बेहतर बनाने में किया गया हो। वर्ष 2022 में भी अंजू देवी के प्रयासों से 13 सोलर लाइट्स पिपली पंचायत के विभिन्न गांवों में लगाई गई थीं। अंजू देवी ने आश्वासन दिया कि जिन गांवों में अभी भी सोलर लाइट्स नहीं लग पाई हैं, वहां भी जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि पंचायत के सभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। स्थानीय लोगों ने इसके लिए बी.डी.सी. अंजू देवी का आभार जताया है।