सिरमौर में 203 नवनियुक्त वनमित्रों को किया जा रहा है प्रशिक्षित, वन संपदा को सुरक्षित करने में वन मित्र निभाएंगे अहम भूमिका
वन अरण्यपाल सिरमौर वसंत किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला में 4 वन मंडल हैं, जिसमें नाहन, पांवटा साहिब, रेणुकाजी व राजगढ़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी चारों वन मंडलों में 2-2 स्थानों पर नव नियुक्त वन मित्रों को विभाग द्वारा 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन विभाग की कार्य प्रणाली व वन मित्रों के दायित्व व अन्य कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है तथा प्रशिक्षण के दौरान उन्हें फिल्ड़ विजिट करवाने के साथ-साथ रिपोर्टिंग व फायर सीजन के दौरान उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वन मित्रों की नियुक्ति से वन विभाग को आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध हुए है जिससे विशेष कर गर्मियों में वनों में आगजनी से वन्य प्राणी व वन सम्पदा के संरक्षण व अन्य जानमाल के नुकसान को रोकने में सहायक सिद्ध होंगे।