कांगड़ा में बनेर खड्ड में डूबने से रैहन के युवक की मौत
कांगड़ा बाईपास स्थित बनेर खड्ड में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। युवक रैहन का रहने वाला था। वह अपने अन्य दो साथियों के साथ ट्रेन के माध्यम से यहां पहुंचा था। भीषण गर्मी के चलते वा नहाने के लिए तैयार हुए, लेकिन उसके दोनों साथियों ने नहाने से मना कर दिया। परंतु 18 वर्षीय सूरज नहीं माना और अपनी जान को जोखिम में डालकर नहाने के लिए उसने पानी में छलांग लगा दी। काफी देर तक जब सूरज पानी में नहीं दिखा तो उसके दोस्तों को उसकी चिंता होने लगी। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने एनडीआरएफ कि टीम, कांगड़ा पुलिस और अग्निशमन विभाग को मदद के लिए बुलाया। एनडीआरएफ की टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब युवक की मौत हो चुकी थी। सूरज के दोस्तों ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भी दिया है। एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।