डोहग में वृत स्तरीय 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जागरूकता शिविर आयोजित
जोगिंद्रनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोहग में सोमवार को वृत्त स्तरीय 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य किरण ठाकुर ने की। शिविर में वृत्त पर्यवेक्षिका संतोष कुमारी ने किशोरियों को स्वच्छता, एनीमिया से बचाव और बढ़ती उम्र में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के महत्व को भी रेखांकित किया। आशा कार्यकर्ता हिमा देवी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए हाथ धोने के सही तरीके बताए और इसके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस शिविर का उद्देश्य किशोरियों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। प्रधानाचार्य किरण ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।
फोटो कैप्शन