बर्फ बाधित क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं की बहाली को लेकर सतर्क रहे सभी विभाग- एसडीएम
बालीचौकी उपमंडल में बर्फ से बाधित होने वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान मूलभूत सुविधाओं की बहाली को लेकर सभी विभाग सतर्क रहें और इस दौरान के लिए अपनी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दें। यह बात एसडीएम बालीचौकी देवी राम ने अपने कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि उपमंडल की कई पंचायतें सर्दियों के मौसम में भारी बर्फ से प्रभावित होती हैं और ऐसे में लोगों को सुविधाओं से न जुझना पड़े, इसके लिए सम्बन्धित विभाग अग्रिम तैयारियां कर लें। उन्होंने बैठक मे शामिल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को ऊंचे क्षेत्र मे रहने वाले लोगों के लिए 5 मास के राशन के कोटे को आवंटित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सर्दियों के दौरान बर्फ से बाधित रहने वाले क्षेत्रों मे यातायात, संचार, बिजली एवं पेयजल की आपूर्ति को नियमित बनाए रखने के लिए सम्बन्धित विभागों से न केवल सुझाव मांगे बल्कि निर्देश भी दिए कि बर्फबारी के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बैठक में नायब तहसीलदार बालीचौकी एवं नायब तहसीलदार औट भी शामिल रहे। इसके अलावा एनएच 305 के बंजार स्थित सहायक अभियंता टहल सिंह भी मौजूद रहे।