मुख्यमंत्री सुक्खू ने बिलासपुर की जनता को दी करोड़ों की सौगात
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बिलासपुर के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने औहर स्थित टूरिस्ट कांप्लेक्स की आधारशिला रखी। वहीं इस दौरान प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी सहित पूर्व विधायक, कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने जिस टूरिस्ट कांप्लेक्स का शिलान्यास रखा किया है उसके दूसरे फेस में करीबन 100 से 150 करोड़ रुपये के बजट से फोरलेन के एक तरफ जहां कन्वेंशन सेंटर, 40 कमरों का होटल, फूड कोर्ट, हेल्थ रिसॉट्र्स बनेगा, तो दूसरी तरफ वे साइड एमेनिटीज बनेगा, जिससे करीबन 200 लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को दो वर्ष का समय दिया गया ताकि तेज गति कार्य पूरा हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए उन्हें सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर फ्री बिजली अनुदान मामले में विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, फस्र्ट क्लास व सेकंड क्लास ठेकेदार सहित आयकर देने वाली कर्मचारी व अधिकारियों को बाहर किया गया है, ताकि वह अपना बिजली बिल देने में समर्थ हैं और गरीब तबके के लोगों को ही इस योजना का लाभ मिल सके, आज बिजली बोर्ड कंगाली पर आ पहुंचा है ऐसे में सरकार व आमजन के कर्तव्य है कि जो लोग बिजली का बिल दे सकते हैं वह फ्री सब्सिडी छोड़कर बिल अदा करें।
साथ ही सीएम सुक्खू ने कहा कि जो किसान प्राकृतिक खेती अपनाकर यूरिया का इस्तेमाल न करते हुए गाय व भैंस के गोबर का इस्तेमाल कर खेती करेंगे तो सरकार 40 रुपए किलो कनक व 30 रुपए किलो मक्की खरीदेगी।