चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मंडी जिले के सुंदरनगर में कार चालक की दबंगई
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मंडी जिला के सुंदरनगर में बीच सड़क पर एक अज्ञात कार चालक की दबंगई का मामला पेश आया है। वहीं देर रात पेश आए इस हैरान कर देने वाले मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी की दबंगई इतने तक ही समाप्त नहीं हुई और कार चालक ने शिकायतकर्ता को अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास कर जानलेवा हमला भी किया। शिकायतकर्ता पंकज सैनी पुत्र तेज लाल सैनी गांव चांगर कॉलोनी नजदीक नरेश चौक तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने कार चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ चंडीगढ़ से वापिस अपने घर सुंदरनगर के नरेश चौक आ रहा था। इस दौरान रात करीब पौने एक बजे जब वे नरेश चौक के समीप पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी को घर की ओर मोड़ने के लिए नेशनल हाईवे के किनारे रोका। इस दौरान एक धनोटू की ओर से आ रहे एक कार चालक ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। जब शिकायतकर्ता ने सफेद रंग कार के चालक को आगे से हटने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज पर उतर आया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। कुछ देर बाद उसने थोड़ा आगे जाकर अपनी गाड़ी मोड़ी और मौके पर वापिस मौके पर आकर अपनी गाड़ी के साथ दो-तीन बार कुचलने का प्रयास कर दो-तीन बार जानलेवा हमला भी किया। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस घटना के बाद वे काफी डरा हुआ महसूस कर रहे हैं और कार चालक से जान को भी खतरा बना हुआ है। पंकज सैनी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर कार चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच जारी है।