सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में उछाल खराब मौसम के चलते 5 से 10 रुपए बढ़े दाम
सब्जी मंडी में खराब मौसम के चलते सब्जियों के दाम भी 5 से 10 रुपए उछाल आ गया है। लोअर बाजार स्थित सब्जी मंडी में पिछले सप्ताह 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज दिल्ली से आ रहा सब्जी मंडी में 35 और उपनगरों में 40 रुपये किलो की कीमत से बिक रहा है। बाहरी राज्यों से प्याज के दाम बढक़र आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी महंगी दरों पर प्याज खरीदना पड़ रहा है। शिमला के लोअर बाजार स्थित सब्जी मंडी में लोगों की ज्यादा आवाजाही होने के चलते स्टॉक में कमी देखने को मिल रही है इस वजह से दाम भी 5 से 10 रुपए बढ़ गए है। वहीँ लोकल आलू 20 रुपए प्रति किलो की कीमत से मंडी में बिक रहा है। सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान विश्वेश्वर नाथ ने बताया कि बारिश के चलते मंडी में सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है। सब्जी मंडी के दुकानदारों के मुताबिक आने वाले दिनों में फूलगोभी, बंदगोभी, प्याज, टमाटर, आलू और शिमला मिर्च के दामों में और गिरावट होगी। मौजूदा समय में शिमला लोअर बाजार सब्जी मंडी में भिंडी और करेले की सप्लाई गुजरात से पहुंच रही है। इस वजह से इनके दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है।