चौपाल में चौथे दिन मिल रहा पानी
उपमंडल चौपाल में पेयजल की कमी के चलते नगरवासी परेशानी उठा रहे है। नगर पंचायत चौपाल में चौथे दिन पेयजल आपूर्ति की जा रही है परन्तु एक कनेक्शन में मात्र दो सौ लीटर पानी की ही आपूर्ति हो रही है और नगरवासियों को चौथे दिन भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। नगरवासी अपनी प्राइवेट गाडिय़ों में स्वंय पानी ढो रहे है तथा प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। बार एसोसिएशन चौपाल के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने नगरवासी जलसंकट झेल रहे है और प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है।
गौर रहे अभी तक नगर पंचायत चौपाल की लगभग 20 हजार आबादी के लिए 1998 में बनी थलन स्कीम के अलावा दो उठाऊ पेयजल योजनाओं से पेयजल आपूर्ति की जा रही है जो पानी की जरूरत पूरा नहीं कर पा रही। चौपाल में प्रतिदिन करीब नौ लाख लीटर पानी की खपत है परन्तु पेयजल योजना से प्रतिदिन मात्र दो लाख लीटर पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है। चौपाल में चौथे दिन पेयजल आपूर्ति की जा रही है और नगरवासी पेयजल किल्लत झेल रहे है। पार्षद नगर पंचायत चौपाल दीपक चंदेल, नीलम मधाईक सहित सभी नगर वासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पेयजल संकट हल करने के लिए उचित कदम उठाएं और टेंकरों से नगरवासियों को पेयजल आपूर्ति की जाए।
ग्राम पंचायत ननाहर के ग्राम गागना सहित सात गांवों के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति करने वाली उठाऊ पेयजल योजना बिजली आपूर्ति न होने के कारण ठप हो गई है, हालांकि उन्हें जल शक्ति विभाग टेंकरों से पेयजल आपूर्ति कार रहा है परन्तु उनकी जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्दी ही ट्रांसफोर्मर उपलब्ध कराने की मांग की है।