एफ़पीओ धर्मपुर बनेगा सहकारिता का मॉडल-बृजलाल शर्मा
किसान उत्पादक संगठन-एफ़पीओ धर्मपुर ने आज ग्राम पंचायत पिपली के मुख्यालय भराड़ी में राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के अंतिम दिन एक कार्यक्र्म आयोजित किया।जिसमें हिमकोफेड शिमला के पूर्व सचिव व मंडी ज़िला सहकाररी संघ के निदेशक ब्रिजलाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और बागवानी विभाग के विष्यवाद विशेषज्ञ अनिल ठाकुर ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। अध्यक्षता एफ़पीओ के अध्यक्ष सत्तपाल चौहान ने की ।कार्यकारी महासचिव डॉ कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि ये सहकारिता सप्ताह के ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में रविवार को एफ़पीओ को विभाग ने विधायक धर्मपुर के माध्य्म से विशेष पुरुस्कार प्रदान किया है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिजलाल शर्मा ने कहा कि सहकारी सभा सबसे पहले वर्ष 1892 में ऊना ज़िला के पंजाबर में बनी थी और 1902 में पहला कानून बना था और हिमाचल में 1968 में बना है। लेकिन अभी तक भी हम सभी लोगों को सहकारिता आंदोलन का हिस्सा नहीं बना पाये हैं लेक़िन एफ़पीओ धर्मपुर ने जो शुरुआत की है वो काबिलेतारीफ है जिसमें अभी तक 45 ग्राम पंचायतों में डेढ़ हजार सदस्य बन गए हैं।उन्होंने कहा कि एफ़पीओ को कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित करना चाहिए और उसमें सभी प्रकार के उपकरण और यहां तक ड्रोन भी रखना चाहिए।एसएमएस अनिल ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर में चल रहे शिवा प्रोजेक्ट क्लस्टरों को भी एफ़पीओ के साथ तालमेल बना कर उनके उत्पादों की बिक्री व मॉर्केटिंग की जा सकती है। फ़लों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था का भी प्रावधान है जिसके लिए जल्दी ही योजना बनाई जाएगी और बिंगा में फ्रूट कलेक्शन सेंटर स्थापित किया जाएगा। अध्यक्ष सत्तपाल चौहान ने कहा कि भारत सरकार ने इस वर्ष आयोजित सहकारी सप्ताह का थीम भारत को तीन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का रखा है और उसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए धर्मपुर एफ़पीओ ने भी इस वित्त वर्ष में एक करोड़ का व्यवसाय करने का टारगेट तय किया है जो गत वर्ष मात्र आठ लाख था और अगले साल पांच करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है।इसी के मद्देनजर आज से ही एफ़पीओ दो गाड़ियों से मोबाईल मॉर्केटिंग शुरू करने जा रहा है और धर्मपुर के विभिन्न क्षेत्रों में तीस और सरकाघाट,मंडी, चमकड़ी पुल, शिमला और दिल्ली में भी सेल्ज सेंटर स्थापित किये हैं ।मोबाईल मॉर्केटिंग गाड़ियों का संचालन रजनी सकलानी और निर्मला पठानिया करेंगी।इस मौके पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एफ़पीओ का सदस्यता अभियान 1 से 15 दिसंबर तक उन सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा जहां से अभी तक सदस्य नहीं बने हैं और दो हज़ार का लक्ष्य हासिल किया जायेगा जिसमें महिलाओं को विशेष तौर पर सदस्य बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि यदि ये लक्ष्य हासिल कर लिया गया तो धर्मपुर का एफ़पीओ देश भर में बने दस हजार एफ़पीओ में स्थान प्राप्त कर लेगा।उन्होंने कहा कि इस एफ़पीओ के साथ धर्मपुर के किसानों के साथ साथ बुद्धिजीवी वर्ग भी बड़ी संख्या में जुड़ गए हैं।हमने गत 28,29 अक्टुबर को दीपावली उत्सव उड़ान का भी सफ़ल आयोजन किया जो पूर्ण रूप में जनसहयोग से ही किया गया।इस अवसर पर कुलदीप गुलेरिया,राजीव आर्य, सुरेश ठाकुर, युद्धवीर ठाकुर, हंसराज,तारा चन्द, मेहर सिंह, मोहनलाल, करतार सिंह, हरिचन्द, रूपचन्द, रजनी सकलानी, निर्मला, सुजाता, कमला, कंचना, जुल्मी,रीता,किरण, रोहित, रजत सहित दर्जनों लोग शामिल हुए