झण्डूता पुलिस ने कांटे दो टिप्परो के चालान
झण्डूता उपमंडल के समोह में झण्डूता पुलिस ने डीएसपी मनीष चौधरी के नेतृत्व में दोपहर के समय नाका लगाकर दो टिप्परो के चालान काटे। टिप्परो को रोककर उनके एम फार्म चैक किए गए। फार्म ना मिलने पर माइनिंग एक्ट के तहत चालान किए गए।
पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों को तोड़ने वालों में जहां हड़कंप मच गया, वहीं झण्डूता के लोगों में पुलिस के प्रति प्रसन्नता है ।और लोग पुलिस की इस कार्रवाई से काफी खुश भी हैं। तथा पुलिस की कार्यवाही से हर जगह दो पहिया वाहन चलाने वाले अब हेलमेट पहनने लगे हैं।चार पहिया वाहनों वाले सीट बैल्ट लगाकर अब सफर कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले महिने से झण्डूता पुलिस जगह जगह खड़े होकर चलान काट रही है जिसमें झण्डूता पुलिस ने झण्डूता के अलग अलग स्थानों पर लगभग 50 चालान काटे हैं।