महिला का एटीएम कार्ड बदला, बिजनौर में निकले पैसे
ऑनलाइन ठगी करने के बारे में पुलिस विभाग और बैंक द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, फिर भी लोग शातिरों के जाल में फंसकर अपनी जमा पूंजी को गंवा रहे हैं।
ऐसे कई मामले ऑनलाइन ठगी के सामने आए हैं, जिसमें लोगों को सिम बंद होने की कॉल आई और उन्होंने ओटीपी ठगी करने वालों को दे दिया। लोग यही सोच कर ओटीपी दे रहे हैं कि यह जो कॉल आ रही है यह कंपनी से ही आ रही है।
ऐसा ही एक मामला नादौन क्षेत्र के व्यक्ति के साथ हुआ। उसके खाते से सिम बंद करने के नाम पर लगभग साढ़े चार लाख रुपए खाते से निकाल लिए, व्यक्ति को इस बारे में तब पता चला जब फोन पर खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। मैसेज आने के बाद व्यक्ति ने बैंक अधिकारियों को सूचित किया कि उसके खाते से पैसे निकाल लिए हैं, बैंक के अधिकारियों ने व्यक्ति का खाता बंद कर दिया, लेकिन तब तक उसके खाते से साढ़े चार लाख रुपए निकाले जा चुके थे।
व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस थाना नादौन में की जिसे साइबर क्राइम सैल में भेज दिया गया है, जिसकी पुलिस अभी छानबीन कर रही है। हैरानी तो इस बात की है कि कंपनी से उसके द्वारा प्रयोग की जा रही सिम भी बंद नहीं हो रही और उस सिम पर ठग द्वारा सिम और आधार कार्ड के प्रयोग करने के मैसेज आ रहे हैं। इसी परेशानी को लेकर व्यक्ति एक बार फिर से पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और अपनी समस्या के बारे में बताया। पुलिस अधिकारी भी साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसे कितना समय लगेगा, इसके बारे में कहना मुश्किल है। सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि एक तो पैसे खाते से चले गए दूसरा ई-सिम और आधार कार्ड का प्रयोग शातिर ठग कर रहा है। व्यक्ति पिछले कई दिनों से इस परेशानी से जूझ रहा है, लेकिन इसका कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा। ऑनलाइन ठगी करने वाले अब नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं, जिसका पता लोगों को बाद में चल रहा है।