ट्रेक्टर हलों ने ठोकी महादेव पाठशाला की दीवार
नाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंदिर महादेव भवन आदि की दीवार को यहां रखे गए भारी-भरकम हलों द्वारा ठोक दिया गया है। पाठशाला भवन की पिछवाड़े वाली दीवार जो लोक निर्माण विभाग के तहत आते मार्ग से सटी हुई है के यहां गाड़ी खड़ी करने सहित ट्रेक्टर के हलों को बेतरतीब ढंग एवं लापरवाही के साथ लगाने व रखने से दीवार के ठुकने से काफी प्लास्टर धूल -धूसरित हो चुका है। शिक्षा के इस मंदिर की लोग कितना इज्जत आदर करते हैं उपेक्षित इस सीमा दीवार की तोड़फोड़ को देखकर आसानी से समझा जा सकता है। क्योंकि यहां गाड़ी पार्क करने सहित दीवार को छिलते-फोड़ते ट्रेक्टर के हलों को लगाने उतारने का सिलसिला लंबा हो चला है जिससे राजकीय प्राथमिक शिक्षा खंड सलवाहन के अंतर्गत आती इस सरकारी सम्पत्ति को बेरोकटोक नुकसान पहुंचाया जा रहा है और पाठशाला के बच्चे व अध्यापक वर्ग आदि धूल- धुएं का प्रदूषण भी समय -समय पर खाता रहता है।इस दोहरी मार पर अंकुश लगाना जरुरी ही नहीं बल्कि समय की भी मांग है। गौरतलब है कि गांव महादेव के यहां दो पड़ोसी गाड़ी पार्क करने एवं ट्रेक्टर संबंधी लोहे के हलों को रखने को लेकर लड़ते -झगड़ते रहे हैं, जबकि सरकारी जमीन के प्रयोग के मामले में ऐसा विवाद तथा तनावपूर्ण स्थिति बनाना उचित नहीं है। बुद्धिजीवी लोगों ने संबंधित विभाग के उपनिदेशक व हिमाचल प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की है कि शीघ्र ही उक्त सरकारी सम्पत्ति को और नुकसान से बचाने के लिए ठोस कदम उठाते हुए नुकसान पहुंचा रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाए।