हमीरपुर जोन में बरसात के कारण आईपीएच विभाग को 97 करोड़ के करीब पहुंचा नुकसान,बरसात के कारण हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और धर्मपुर क्षेत्र में आईपीएच विभाग की मशीनरी हुई तबाह,
हिमाचल प्रदेश में मानसून अब लगभग समाप्त ही हो चुका है। प्रदेश में इस बार बारिश पहले के मुकाबले कम दर्ज की गई है। लेकिन कुछ जिलों में बरसात और बादल फटने के कारण तबाही का मंजर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला है। वहीं हिमाचल के निचले जिलों में बारिश कम हुई है। बात की जाए तो बरसात के कारण आईपीएच विभाग को लगभग 97 वें करोड रुपए का नुकसान हुआ है। चीफ इंजीनियर एग्जीक्यूटिव बीके ढटवालिया ने बताया कि बरसात ने सबसे ज्यादा तबाही ऊना और धर्मपुर क्षेत्र में मचाई है। जिसके चलते पानी की पेयजल और सिंचाई योजनाओं को काफी नुकसान हुआ है।
वहीं आईपीएच विभाग चीफ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विक्रम ढटवालिया ने बताया कि आईपीएच विभाग को बिलासपुर जिले में 9 करोड़ 62 लाख रुपये, इसी तरह धर्मपुर सर्कल में 33 करोड़ 57 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। वहीं हमीरपुर जिला में 22 करोड़ 85 लाख तथा ऊना जिला में 30 करोड़ 43 लाख रुपये का बरसात के कारण विभाग को नुकसान हुआ है।