शिमला में बारिश ने मचाई तबाही
मानसून के आते ही शिमला में बारिश ने तबाही मचा दी है। वीरवार रात को हुई बारिश ने कई जगह पर नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश की वजह से मलबा सड़कों पर आ गया और 8 गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुई हैं। यही नहीं, कई जगह मलबा सड़क पर आ जाने की वजह से ट्रैफिक भी बाधित हुआ। कांगड़ा, सिरमौर और चंबा में भी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है।
चमियाना इलाके में भी तबाही का मंजर देखने के लिए मिला। यहां मलबे में 3 गाडिय़ां दब गई। गाड़ी मालिक खुद ही अपनी गाडिय़ों के आसपास मलबा हटाते हुए दिखाई दिए। मल्याणा इलाके में भी बारिश की वजह से चट्टानें टूट कर गाडिय़ों पर आ गिरीं। इसकी वजह से भी करीब छह गाडिय़ों को नुकसान हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पहले ही भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। फिलहाल शिमला और इसके आसपास के इलाकों में मौसम साफ है, लेकिन दो जुलाई तक राज्य में इसी तरह बारिश होते रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक हेमराज वर्मा ने बताया कि राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है। आने वाले चार दिनों में पूरे प्रदेश में इसका असर नजर आएगा। इस साल प्रदेश में अब तक कम बारिश दर्ज की गई है।