सेब सीजन के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार : रोहित
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने जुब्बल क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान अपनी गृह पंचायत धार में आयोजित शान-ए-धार वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। शिक्षा मंत्री ने मैदान पर जाकर खिलाडिय़ों और प्रतियोगिता से जुड़े अन्य लोगों से मुलाकात की और खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतू शुभकामनाएं दी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि आने वाले सेब सीजन के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है। जिसके लिए वार्षिक रख-रखाव योजना (एएमपी) और अन्य प्रोजेक्ट के माध्यम से 150 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष से सेब को मंडियों में किलो के हिसाब से बेचा जाना है। जिसके लिए सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन प्रणाली को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जो सौ प्रतिशत बागवानों के हित में लिया गया निर्णय सिद्ध होगा। इस दौरान उन्होंने धार गांव के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। सामुदायिक भवन पर 40 लाख रुपये की राशि व्यय हो चुकी है। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर स्थित नीर एग्जोटिक होटल का उद्घाटन भी किया।