डॉ. अंबेदकर ने मनाया दुनिया का सबसे बेहतर संविधान: चमन राही
जिला कांग्रेस कमेटी मंडी ने संविधान दिवस पर एक बैठक का आयोजन किया। इसमें कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन राही ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न भीम राव अंबेदकर ने विश्व के सभी काव्य ग्रंथों का अध्यनन कर ऐसा संविधान बनाया है जिसमें सबकी बराबर भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए भी विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं तभी इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी। एससीएसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक एकता मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेज लाल चंदेल ने कहा कि डॉक्टर अंबेदकर के पास दो दर्जन के करीब डिग्रियां थी, आज दिन तक इनसे अधिक पढ़ा लिखा राजनेता नहीं हुआ है। आज इसका सम्मान करते हुए सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर मिल्क फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेतराम ठाकुर, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष चंपा ठाकुर, अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन राही, एससीएसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक एकता मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेज लाल चंदेल, वाईपी कपूर, गीताजंलि शर्मा, जोगेंद्र गुलेरिया, नगर निगम पार्षद राजेंद्र मोहन, प्रदीप कुमार, योगेश पटियाल, प्रवीण ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, अनिल सेन, किशोरी वालिया, योगराज योगा, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।