टिकरू में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता शिविर आयोजित
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वृत्त स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी ने की। इस अवसर पर आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. रीना ने किशोरियों को एनीमिया (रक्ताल्पता) से बचाव और उसके उपचार के बारे में विस्तार से बताया। वृत पर्यवेक्षिका संतोष कुमारी ने कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बेटियों की शिक्षा और महामारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। शिविर में किशोरियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और स्कूल के अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के महत्व को समझाना और उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करना था।
शिविर के अंत में प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक हैं।