मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक तथा सर्जन के साथ बदतमीजी, पुलिस में पहुंचाया मामला
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कैजुअल्टी वार्ड में चिकित्सकों के साथ बदतमीजी किए जाने का मामला सामने आया है। महिला मरीज के साथ आई तीमारदार ने जहां चिकित्सकों के साथ बदतमीजी की वही गाली गलौच भी किया है। काफी देर तक कैजुअल्टी वार्ड में हंगामा होता रहा तथा माहौल तनावपूर्ण हो गया। काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा तथा मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज के उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक बड़सर क्षेत्र की तरफ से एक महिला पेट दर्द से पीड़ित मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंची। यहां पर कैजुअल्टी वार्ड में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया तथा उसके उपरांत कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा गया। शाम के समय चिकित्सकों ने उसे जाकर देखा तथा उपचार के संबंध में बताया। इसी दौरान मरीज के साथ आया तीमारदार चिकित्सकों पर भड़क उठा था गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान ड्यूटी पर महिला चिकित्सक तैनात थी तथा एक सर्जन डॉक्टर भी यहां पर मौजूद था।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रजीत कुमार ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है और मांग की है कि इस मामले में पुलिस तथा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से उचित कार्रवाई करे।