मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हिमाचल को अनेक सौगातें दी: अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के लिए (डीएलपीसी) 43 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से राशि से विकास व उन्नयन कार्यों को मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है। इन विकास कार्यों में दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन में रोलिंग स्टाक के बेहतर रखरखाव के लिए एक नए काम्पलैक्स और नई कवर्ड वाशिंग लाइन का निर्माण सम्मिलित है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेललाइन के लिए 1000 करोड़, चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को 450 करोड़ रुपए व नंगल-तलवाड़ा रेललाइन के लिए 452 करोड़ रुपए वर्ष 2023-24 के बजट में मंजूर किए गए हैं। आज ऊना व अम्ब अन्दौरा रेलवे स्टेशन से कुल 13 ट्रेनें इस जिले को देश के अलग-अलग भागों से जोड़ती हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी हाल ही में मेरे अनुरोध पर इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रैस जो सप्ताह में 2 बार चलती थी, को अब ऊना तक एक्सटैंशन की मंजूरी रेलमंत्री ने दे दी थी। यह ट्रेन अब ऊना से इंदौर तक चलाई जाएगी, जिससे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी, साथ ही ऊना हिमाचल से चल कर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन का एक्सटैंशन हरिद्वार तक रेल मंत्री ने किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हिमाचल को अनेक सौगातें मोदी सरकार ने दी हैं चाहे रोड हो, रेल हो या हवाई सेवा हो। उन्होंने कहा कि आज दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर 43 करोड़ से रुपए ज्यादा की लागत से होने वाले विकास कार्यों की मंजूरी केंद्र की मोदी सरकार ने दे दी है। इस मंजूरी से दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा। धुलाई के लिए स्वीकृत नई कवर्ड वाशिंग लाइन से परिसर में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को भी स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही भविष्य में इससे हिमाचल के लिए और अधिक ट्रेनें उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी