प्रशिक्षण लेकर महिलाएं बन सकती हैं आत्मनिर्भर: तिवारी
राधे ट्रेनिंग सेंटर का महिलाओं को छोटे-छोटे हुनर सिखाकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास सराहनीय है, क्योंकि मुसीबत की घड़ी में सीखा हुआ काम परिवार का सहारा बन सकता है। यह बात श्रीश्री ट्रस्ट इंडिया के निदेशक उदय तिवारी ने रविवार को बैरी मार्केट स्थित श्री राधे ट्रेनिंग सेंटर संस्था द्वारा खोले गए कार्यालय का शुभारंभ के दौरान कही।
उन्होंन कहा है कि इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा। संस्था की निदेशिका पिंकी शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त सिलाई एवं ब्यूटीशियन, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पहले से ही एक और ट्रेनिंग सेंटर चलाया रहा है।
प्रशिक्षण केंद्रों में अब तक 1500 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में इन केंद्रों के माध्यम से आत्मविश्वास पैदा किया जा रहा है, ताकि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहें। स्किल इंडिया और कौशल विकास जैसी योजनाओं के तहत महिलाएं उत्सुकता बढ़ रही है। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन सीता धीमान, बरमाणा पंचायत प्रधान पूजा धीमान, बार्ड सदस्य सुरेंद्र शर्मा, नालग वार्ड सदस्य रतन महाजन आदि उपस्थित थे।