बिलासपुर के नाम कुश्ती प्रतियोगिता में आल राउंड बेस्ट का खिताब
राजकीय उत्कृष्ट बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिलासपुर ने आल राउंड बेस्ट का खिताब जीता है। इसमें सोलन जिला दूसरे स्थान पर रहा है। प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा महिला व पुरुष वर्ग की इस प्रतियोगिता के सभी स्वर्ण पदक विजेता छह से आठ दिसंबर तक बेंगलुरू में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय वरिष्ठ कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी इसके बाद 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्र मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। परशुराम अवार्डी डा. संजय यादव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 50 किलोग्राम वर्ग में हमीरपुर की रीतिका, 53 किलोग्राम में मंडी की बनिता, 55 किलोग्राम में सोलन की सुषमा, 57 किलो में सोलन की इशा ठाकुर, 59 किलो में कांगड़ा की निहारिका, 62 किलो में सोलन की खुशी ठाकुर, 65 किलो में शिमला की ज्योति, 68 किलो में बिलासपुर की सोनिका, 72 किलो में हमीरपुर की कृतिका, 76 किलो में हमीरपुर की नैंसी ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं लड़कों के वर्ग में 57 किलो में बिलासपुर के शुभम, 61 किलो में बिलासपुर के विजय, 65 किलो में सोलन के बलराम, 70 किलो में सोलन के अजय, 79 किलो में ऊना के सुमित, 86 किलो में सोलन के शुभम, 92 किलो में बिलासपुर के निशांत, 97 किलो में बिलासपुर के रमेश और 125 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर के शिवम ने स्वर्ण पदक जीता है।