हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस के किए छल को भांप गई हरियाणा की जनता – गोविंद ठाकुर
हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार एकतरफा जीत को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल की जीत और कांग्रेस की विभाजनकारी और राष्ट्रविरोधी सोच की हार करार देते हुए कांग्रेस पार्टी पर बड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को दस गारंटीयों के नाम पर छलने वाली कांग्रेस पार्टी की सोची समझी चाल को हरियाणा ने भांप लिया और सत्ता पर काबिज होने की कांग्रेसियों के सपनों को हरियाणा की जनता ने मिट्टी में मिला दिया। हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया की नरेंद्र मोदी का मुकाबला तो दूर उनके सामने खड़ा होने की बात सोचना भी विरोधियों के लिए दूर की कौड़ी है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री सुक्खू की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज जनता को नहीं दिख रही है और सरकार के खिलाफ असंतोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा समाज का हर वर्ग झेल रहा है । एक के बाद एक जनता को मिलने वाली सुविधाओं पर कैंची चला कर नए नए कर थोपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के लगभग बीस महीनों के कार्यकाल में तीस हजार करोड़ के कर्ज ने प्रदेश की आर्थिकी को जहां ध्वस्त कर दिया है तो वहीं पेट्रोल डीजल पर भारी टैक्स जनता पर महंगाई का बोझ डाल रहे हैं।