पनारसा कॉलेज में छात्रों ने सीखी टांकरी लिपि, दस दिवसीय टांकरी लिपि प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
हिमाचल भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला मंडी द्वारा पनारसा महाविद्यालय में दस दिवसीय टांकरी लिपि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में टांकरी लिपि के स्वर, व्यंजन, बाराखडी, संयुक्त अक्षर, अंक, शब्द रचना, वाक्य रचना, पत्र लेखन, हिमाचली भाषा में लिखा लोक साहित्य को देवनागरी लिपि से टांकरी लिपि में लिप्यंतरण करना तथा टांकरी लिपि के अभिलेख, पाण्डुलिपियां को पढ़ाया गया। अंतिम दिवस में टांकरी लिपि की परीक्षा भी ली गई। टांकरी लिपि तथा स्थानीय भाषा बोलीयों में शिक्षार्थियों के अपने गांव, संस्कृति, इतिहास से सम्बंधित असाइनमेंट देवनागरी तथा टांकरी लिपि में तैयार की। परीक्षा में शिक्षार्थियों ने लेखनी (कलम) तथा स्याही का प्रयोग किया तथा अखरोट की स्याही से टांकरी लिपि में हस्ताक्षर किए। अंतिम दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया रहे। भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया तथा पनारसा महाविद्यालय उप प्राचार्य डाॅ. चारु आहलुवालिया, प्रोफेसर कृष्णा ने शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए। भाषा अधिकारी तथा टांकरी लिपि के शिक्षक पारुल अरोड़ा को पनारसा महाविद्यालय की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए।